खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्द रोक देना पड़ा नहीं तो संभवत: इसी दिन मैच का फैसला होना तय था। स्टम्प्स तक कर्नाटक की टीम 43 ओवर में 111 रन बनाकर सात विकेट गंवा चुकी है और जीत से वह अभी भी 87 रन दूर है, जबकि उसके अभी केवल तीन विकेट ही शेष हैं। कप्तान विनय कुमार 29 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्कों की मदद से 19 तथा एस गोपाल 10 गेंदों पर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
कर्नाटक के लिए दूसरी पारी में करुण नायर ने 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन, ओपनर रविकुमार समर्थ ने 65 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 24 तथा विकेटकीपर जीएम गौतम ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 24 रन का योगदान दिया। विदर्भ के लिए रजनीश गुरबानी ने 35 रन पर चार विकेट, एसएस नेरल ने 37 रन पर दो विकेट और उमेश यादव 32 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
इसके अलावा आदित्य सरवर्ते ने 92 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 55, अपूर्व वानखेडे ने 48 गेंदों में नौ चौकों की सहायता से 49 और वसीम जाफर 48 गेंदों पर पांच चौंकों की बदौलत 33 रन का योगदान दिया। कर्नाटक के लिए कप्तान आर विनय कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन-तीन विकेट, श्रीनाथ अरविंद ने 56 रन पर दो विकेट और अभिमन्यु मिथुन तथा एस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया। (वार्ता)