रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को हराया

शनिवार, 4 नवंबर 2017 (17:55 IST)
नई दिल्ली। कप्तान इशांत शर्मा (38 रन पर तीन विकेट) और नवदीप सैनी (46 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा (67)  के शानदार अर्द्धशतक से दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को चार विकेट से हराकर 6 अंक हासिल कर लिए।
  
दिल्ली ने यहां पालम मैदान में यूपी को सुबह दूसरी पारी में 229 रन पर निपटाया। यूपी ने 7 विकेट पर 224 रन से आगे खेलना शुरू किया और पांच रन जोड़कर उसने शेष तीन विकेट गंवा दिए। दिल्ली को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला। दिल्ली ने 72.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
 
दिल्ली की टीम को इस जीत से छ: अंक हासिल हुए और वह तीन मैचों में दूसरी जीत तथा 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। यूपी ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 224 रन से आगे बढ़ाई। अक्षदीप नाथ 110 और इम्तियाज़ अहमद (शून्य) ने आगे खेलना शुरू किया। लेकिन यूपी की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। नवदीप सैनी ने शेष तीनों विकेट जल्द चटकाकर यूपी की पारी 229 रन पर समेट दी। अक्षदीप अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा किए बिना सैनी का शिकार बने।
 
अक्षदीप ने 178 गेंदों पर 110 रन में 14 चौके और एक छक्का लगाया। सैनी ने 68वें ओवर में चार गेंदों के अंतराल में इम्तियाज़ और अंकित राजपूत को आउट कर यूपी की पारी समेट दी। सैनी ने 15.5 ओवर में 46 रन पर चार विकेट और इशांत ने 12 ओवर में 38 रन पर तीन विकेट लिए।
 
दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर गौतम गंभीर को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। पहली पारी में 86 रन बनाने वाले गंभीर इस बार एक रन ही बना सके। उन्मुक्त चंद (49) और ध्रुव शौरी (32) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद उन्मुक्त ने राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। 
 
उन्मुक्त अपना अर्द्धशतक बनाने से एक रन से चूक गए, लेकिन उन्होंने 100 गेंदों में सात चौकों की मदद से 49 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। शौरी ने 52 गेंदों पर 32 रन में चार चौके लगाए। दिल्ली का तीसरा विकेट 130 के स्कोर पर गिरा।  उन्मुक्त का विकेट गिरने के बाद राणा ने मिलिंद कुमार (नाबाद 26) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। राणा 110 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए। मिलिंद और रिषभ पंत फिर दिल्ली के स्कोर को 224 तक ले गए।
 
दिल्ली जब जीत के नजदीक थी तो उसने सात रन के अंतराल में पंत और मनन शर्मा के विकेट गंवा दिए। पंत ने 34 गेंदों पर 26 रन में एक छक्का लगाया। मनन शर्मा चार रन ही बना सके। मिलिंद ने फिर गेंदबाजी हीरो सैनी के साथ दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।
 
मिलिंद ने 109 गेंदों पर नाबाद 48 रन में सात चौके लगाए। सैनी ने नाबाद 20 रन में तीन चौके और एक छक्का उड़ाया। यूपी के लिए अंकित राजपूत ने 61 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद सैफ ने 20 रन पर दो विकेट लिए। दिल्ली को इस जीत से छ: अंक मिले। यूपी यह मैच हार गई, लेकिन अक्षदीप नाथ को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। यूपी की चार मैचों में यह तीसरी हार है और वह एक अंक के साथ छठे स्थान पर है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें