राशिद ने टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी मिलने पर कहा, "कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे पास पहले अपने देश का नेतृत्व करने का अनुभव है, ऐसे लोगों का एक बड़ा समूह है जिनके साथ मेरी अच्छी समझ है और मैं काफी सहज महसूस करता हूं। हम एक साथ रहने की कोशिश करेंगे। हम चीजों को सही रास्ते पर लाने के लिये और देश का गौरव बढ़ाने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे।"
राशिद ने अब तक 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए 122 विकेट लिये हैं। वह 2015 के बाद से दुनिया भर में 15 अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिये 361 टी20 मैच खेलकर 491 विकेट चटका चुके हैं।