राशिद खान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर : डीन जोन्स

मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (22:30 IST)
मुंबई। पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने अफगानिस्तान के राशिद खान की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर करार दिया जो गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकता है।

राशिद (19 साल) आईपीएल में अभी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में दो विकेट लिये हैं।

जोन्स ने कहा कि मैं युजवेंद्र चहल का पूरा सम्मान करता हूं लेकिन मैं राशिद खान का प्रशंसक हूं। मैं अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम का कोच रहा हूं और जानता हूं कि वह किस तरह का गेंदबाज है। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जोन्स से पूछा गया था कि चहल और राशिद में कौन बेहतर गेंदबाज है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी