शास्त्री ने कहा कि हां, मैंने सुबह ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन भर दिया। मैंने वह सभी आवश्यक दस्तावेज ईमेल कर दिए हैं, जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था।
यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का रोडमैप तैयार किया है, 80 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी क्रिकेटर शास्त्री ने कहा, 'बीसीसीआइ ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम मुख्य कोच पद के लिए आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है। मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता।' (वार्ता)