राष्ट्रीय कोच शास्त्री ने कहा, गांगुली में बेहतरीन नेतृत्व क्षमता है और वे पिछले काफी समय से क्रिकेट प्रशासन में रह चुके हैं। उनका बोर्ड में अध्यक्ष बनना हर मायने में क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, बोर्ड के लिए मौजूदा समय मुश्किलभरा है और बीसीसीआई को वापस मजबूत बनाने के लिए काफी काम करने की जरूरत है। मैं उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। शास्त्री ने माना कि गांगुली की अध्यक्षता में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अपने रूके हुए भुगतान को भी हासिल कर पाएगा।