रवि शास्त्री के वेतन के लिए बनी समिति

शनिवार, 15 जुलाई 2017 (20:54 IST)
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों के वेतन पर फैसला करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया जिसमें बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और सीईओ राहुल जौहरी भी शामिल हैं।
 
समिति के अन्य सदस्य सीओए में शामिल डाइना इडुल्जी और बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी हैं। यह समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी। सीओए की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच चुना जबकि राहुल द्रविड़ और जहीर खान को विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सहायक नियुक्त किया।
 
नई समिति अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट 22 जुलाई को सीओए को सौंपेगी। भारतीय क्रिकेट टीम 19 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर जा रही है इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि जहीर और द्रविड़ टीम के साथ जाएंगे या नहीं। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 26 जुलाई से खेला जाएगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें