समिति के अन्य सदस्य सीओए में शामिल डाइना इडुल्जी और बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी हैं। यह समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी। सीओए की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच चुना जबकि राहुल द्रविड़ और जहीर खान को विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सहायक नियुक्त किया।