गांगुली के मुताबिक, ये पहले से ही निश्चित था कि जिस दिन कोच का चुनाव होगा, उस दिन मैं कैब वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होऊंगा। अनिल कुंबले के प्रजेंटेशन का वक्त चार बजे से था और वह डेढ़ घंटे तक चला। मुझे पांच बजे मीटिंग में पहुंचना था। मैंने कहा कि एडवाइजरी कमेटी में बहुत सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सीनियर क्रिकेटर थे। मुझे मालूम था कि वो जो फैसला करेंगे, सही करेंगे। बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने भी साफ किया था कि गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ की बैठक में व्यस्त थे, इसलिए रवि शास्त्री के इंटरव्यू के वक़्त शामिल नहीं हो पाए थे।