चीफ कोच रवि शास्त्री को पता थी अपनी 'कोर टीम'

मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (18:17 IST)
मुंबई। भारतीय टीम के कोचिंग बॉस रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी कोर टीम को लेकर पूरी तरह स्पष्ट थे और उन्हें इसे लेकर कोई उलझन नहीं थी।
         
शास्त्री ने बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति से मुलाकात और भरत अरुण को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा 'मैं अपनी कोर टीम को लेकर पूरी तरह स्पष्ट था और मुझे मालूम था कि मेरा सपोर्ट स्टाफ क्या होना चाहिए।'
 
यह पूछने पर कि इस तमाम विवाद को टाला जा सकता था? शास्त्री ने कहा 'मैं इंग्लैंड में था और टेनिस देख रहा था। मुझे मालूम था कि मेरी कोर टीम क्या होगी और जो आपने अभी सुना वही मेरी कोर टीम है।'
 
शास्त्री ने अंडर-19 और भारतीय टीम के अपने दिनों के साथी खिलाड़ी अरुण को गेंदबाजी कोच बनाने की सिफारिश की थी जिन्हें बीसीसीआई ने इस पद पर नियुक्त कर दिया है। अरुण के साथ साथ शास्त्री के लिए वही सपोर्टिंग स्टाफ रखा गया है जो उनके टीम इंडिया के निदेशक रहते हुए था।
        
पूर्व ऑलराउंडर शास्त्री ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा 'पहले तो मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं  स्पष्ट था कि किसी तरह का विरोधाभास नहीं है। कोच बनने के बाद मुझे अपनी जिम्मेदारियों और अपने साथी स्टाफ के बारे में सोचना था। मुझे यह देखना था कि मुझे कौन सी टीम चाहिए।' 
        
दरअसल शास्त्री को कोच बनाए जाने के समय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किए जाने की घोषणा हुई थी लेकिन प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने इन्हें सिर्फ सिफारिशें माना था जिसके बाद कुछ दिनों तक लगातार विवाद चलता रहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें