नंबर एक गेंदबाज बनना चाहता हूं : अश्विन

गुरुवार, 17 सितम्बर 2015 (22:31 IST)
नई दिल्ली। अपनी घूमती गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों को नचाने वाले टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को 29वें बसंत में प्रवेश करने के मौके पर कहा कि उनका लक्ष्य विश्व का नंबर एक गेंदबाज बनना है।
पिछले पांच वर्षों से भारतीय स्पिन की रीढ़ बने तमिलनाडु के इस बेहतरीन ऑफ स्पिनर ने गुरुवार को अपने 29वें बसंत में प्रवेश कर लिया। उन्होंने कहा कि वे अब तक के अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उनका लक्ष्य विश्व का नंबर एक गेंदबाज बनना है।
 
अश्विन ने वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में ही 128 रन पर नौ विकेट झटककर अपनी अपार प्रतिभा के संकेत दे दिए थे। उनका यह प्रदर्शन इसलिए भी खास था, क्योंकि वे नरेंद्र हिरवानी (16 विकेट) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने आगाज टेस्ट में ही इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
 
उन्होंने अब तक के करियर में 28 टेस्ट मैचों में किफायती इकोनामी रेट के साथ 145 विकेट झटके हैं। उनका टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीवी टीम के खिलाफ 2012 की सीरीज के दौरान था। उन्होंने दोनों पारियों में समान विकेट लेते हुए कुल 12 विकेट निकाले थे।
 
अश्विन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत टेस्ट पदार्पण के एक वर्ष पहले श्रीलंका के खिलाफ की थी और अब तक खेले गए 99 वनडे मैचों में कुल 139 विकेट झटक चुके हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन पर चार विकेट संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ वर्ष 2015 में था।
 
अश्विन ने अपने पदार्पण के बाद शानदार प्रदर्शन कर टीम में जहां अपनी जगह नियमित की वहीं वे जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑलराउंडर की कमी भी पूरी करते दिखते हैं। उन्होंने 22 साल बाद श्रीलंका को उसी की धरती पर रौंद कर सीरीज कब्जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के पुरस्कार से भी नवाजे गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें