अश्विन के पंजे से दक्षिण अफ्रीका 79 पर ढेर

गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (17:02 IST)
नागपुर। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5 विकेट) और रवीन्द्र जडेजा (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी को 79 रनों पर समेट दिया। 
भारत ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 33.1 ओवरों में 79 रनों पर समेटने के बाद लंच तक बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 143 रनों की कर ली। लंच तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (नाबाद 5) और शिखर धवन (नाबाद 2) की जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन के अपने स्कोर 11 रनों पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया लेकिन भारतीय स्पिन जोड़ी ने पूरी मेजबान टीम को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया। 
 
केवल जेपी डुमिनी ही कुछ हद तक भारतीय आक्रमण का मुकाबला कर सके। उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेल दक्षिण अफ्रीका की लाज रख ली। टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। 
 
अश्विन ने 32 रन देकर 5 तथा जडेजा ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा अमित मिश्रा को भी 1 सफलता हासिल हुई। 
 
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर (7) सुबह का पहला शिकार बने। वे बगैर कोई अतिरिक्त रन जोड़े अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। अश्विन ने अपने अगले ओवर में कप्तान हाशिम अमला (1) को अपना शिकार बनाया। अमला स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में पहली स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे। 
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने अगले ओवर में मेहमान टीम के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (0) को अपनी ही गेंद पर कैच कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 
 
आधी टीम के निपटने के बाद जेपी डुमिनी और फाफ डू प्लेसिस ने 6ठे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकालने की कोशिश की, लेकिन जडेजा ने प्लेसिस (10) को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत कर दिया। 
 
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज डेन विलास (1) को जडेजा और सिमोन हार्मर को अश्विन ने अपना शिकार बनाया। डुमिनी को 35 रनों के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा ने पगबाधा आउट कर दिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका का अंतिम विकेट अश्विन ने मोर्ने मोर्केल (1) को अपनी ही गेंद पर लपककर गिराया। भारत ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें