अश्विन ने ओवर द विकेट गेंदबाजी से मदद की : रेनशॉ

रविवार, 5 मार्च 2017 (22:50 IST)
बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके खिलाफ ओवर द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे जिससे उन्हें मदद मिली। रेनशॉ ने 196 गेंद में 60 रन बनाए और वे तमिलनाडु के इस स्पिनर से जरा भी परेशान नहीं दिखे।
अश्विन के ओवर द विकेट गेंदबाजी की रणनीति से मदद मिलने के बारे में पूछने पर रेनशॉ ने जवाब दिया, ‘‘मुझे ऐसा लगता है। इससे हमें स्पष्ट रूप से पता चल गया कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा था और वह हमें किस तरह आउट करने का प्रयास कर रहा था। हमने इससे निपटने की कोशिश की।  उन्होंने कहा कि उनकी टीम दूसरे टेस्ट में पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल करने की कोशिश में है ताकि इस खराब होती पिच पर अंत में बल्लेबाजी की चुनौती से निपटा जा सके।
 
रेनशॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रत्येक रन अहम होगा जिसने आज स्टंप तक 48 रन की बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होगा। उम्मीद है कि हम अच्छी बढ़त बना लें और गेंदबाज हमारे लिये सफल काम कर सकें जैसा उन्होंने पहली पारी में किया था। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें