अश्विन की फिटनेस पर रहेंगी निगाहें

शनिवार, 27 मई 2017 (14:23 IST)
लंदन। विराट कोहली की अगुवाई में खिताब बचाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी, जहां सभी की निगाहें लंबा आराम करने के बाद लौट रहे ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की फिटनेस पर रहेंगी।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में खेलकर लंदन दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उनका लक्ष्य अपने खिताब का बचाव करना है। हालांकि विदेशी जमीन पर हमेशा तुरूप का पत्ता साबित होने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन करीब डेढ़ महीने के लंबे विश्राम के बाद पूरी तरह तरोताजा होकर टीम के साथ यहां पहुंचे हैं और उनकी फिटनेस को आंकने के लिहाज से यह अभ्यास मैच अहम साबित होगा।
 
अश्विन ने टीम के घरेलू लंबे और थकाऊ टेस्ट सत्र में सभी 13 मैचों में निरंतर खेला है और वे इस दौरान सबसे सफल गेंदबाज भी साबित हुए थे। हालांकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने भी घरेलू टेस्ट सत्र में कमाल का खेल दिखाया था और विशेषज्ञ स्पिनरों में उन्हें भी तरजीह मिल सकती है। वैसे चेन्नई के गेंदबाज ने ब्रिटेन दौरे से पहले कहा था कि इस बार वे अलग तरकीब के साथ खेलेंगे तो उनकी नई रणनीति पर भी नजर रहेगी। 
 
इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के ट्वंटी-20 प्रारूप के बाद खुद को 50 ओवर के खेल के लिए तैयार करने के लिहाज से और ब्रिटेन की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच अहम साबित होगा। अभ्यास मैच होने की वजह से भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को भी इसमें खेलने का मौका मिल सकता है, जो तैयारी के लिहाज से जरूरी होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें