ऑफ स्पिनर की पिछली सीरीज श्रीलंका में थी, जहां उन्होंने तीन टेस्टों में 17 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल छह टेस्ट खेले हैं और 38 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन इस साल आठ टेस्टों में 44 विकेट ले चुके हैं और कैलेंडर वर्ष में तीसरी बार 50 विकेटों का आंकड़ा पूरा करने से छह विकेट दूर हैं।
अश्विन के पास इस सीरीज में सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने का ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। लिली ने 56 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे जबकि अश्विन ने अभी 52 टेस्ट ही खेले हैं। भारतीयों में यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 66 टेस्टों में 300 विकेट पूरे किए थे।