जड़ेजा है नंबर 1 तो रविचंद्रन अश्विन बने टेस्ट के दूसरे सबसे बेस्ट ऑलराउंडर

बुधवार, 30 मार्च 2022 (17:52 IST)
रविंद्र जड़ेजा ने बहुत ही मेहनत और मशक्कत के साथ जेसन होल्डर को नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर के नंबर 1 रैंक से अपदस्थ किया था। अब उनको रविचंद्रन अश्विन से प्रतियोगिता मिलने वाली है क्योंकि आईसीसी की हालिया रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन पहुंच गए हैं। भारत के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति है कि उसके पास विश्व के 2 टॉप ऑलराउंडर टेस्ट टीम में शामिल है।

भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत अश्विन एक स्थान के फायदे से 341 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके हमवतन रवींद्र जडेजा बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते 385 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर हालांकि एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रमश: आठवें और दसवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर होकर 11वें पायदान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में अश्विन और भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी की बदौलत क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान पैट कमिंस शीर्ष पर बरकरार हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी