गेंदबाजी के ब्रैडमैन हैं रविचंद्रन अश्विन : स्टीव वॉ

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (20:08 IST)
मोनाको। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ‘गेंदबाजी का ब्रैडमैन’करार दिया है और कहा कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनसे निपटने की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया को पुणे में 23 फरवरी से भारत के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है और वॉ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को दबाव में धैर्य कायम रखना होगा और अश्विन की गेंदबाजी से निपटने का तरीका ढूंढना होगा।
 
वॉ ने यहां बातचीत के दौरान संवॉददाताओं से कहा, अश्विन गेंदबाजी के ब्रैडमैन हैं। वह जो कर रहे हैं, वह शानदार है। मुझे लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे हमें निपटना होगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के तरीके ढूंढने होंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसा कर पाया तो हमारे पास मौका होगा। खिलाड़ियों को दबाव में धैर्य कायम रखना होगा। भारतीय ऑफ स्पिनर की तारीफ करते हुए वॉ ने कहा, वह अभी जिस तरह खेल रहा है, वह कई रिकॉर्ड तोड़ने वॉला है। अश्विन के आंकड़े बेहतरीन है। 
 
वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाके लिए यह श्रृंखला मुश्किल होगी क्योंकि भारतीय टीम संयोजित है और विराट कोहली की कप्तानी शानदार है। उन्होंने कहा, भारत अभी काफी अच्छा खेल रहा है और उनकी टीम अच्छी तरह से संयोजित है। सभी अपनी भूमिका में काफी सहज हैं। साथ ही वे स्वदेश में काफी खेल रहे हैं। घरेलू मैदान पर उनको हराना काफी मुश्किल है और पिछले कुछ वर्षों में यह साबित हुआ है। 
 
वॉ ने कहा, विराट कोहली की कप्तानी शानदार है। भारतीय खिलाड़ी सकारात्मक महसूस करते हैं और वे महसूस करते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि नई टीम इंडिया कुछ भी कर सकती है। वॉ ने कहा कि जैसा कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया टीम को कमतर आंकना पूरी तरह से बेवकूफाना होगा।
 
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत भारतीय टीम की अच्छी परीक्षा ले सकता है। टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में भारत अधिक नहीं जानता और ऑस्ट्रेलिया को इसका फायदा मिलेगा। पहला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरूआत हासिल करने में सफल रहता है और पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करता है तो कुछ भी हो सकता है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, हमारे पास पहले दो टेस्ट के बाद टीम बदलने की क्षमता है। अगर हम पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हैरान कर सकते हैं। हम उलटफेर भी कर सकते हैं। वॉ ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि हाल के विदेशी दौरों पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन खराब क्यों रहा।
 
उन्होंने कहा, मुझे कारण नहीं पता। यह वैश्विक खेल है। तटस्थ अंपायर हैं। विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का कोई कारण नहीं है। शायद यह मानसिकता से जुड़ा है। शायद विदेशी सरजमीं पर खेलने की बात उनके दिमागों में थी। मुझे कारण नहीं पता कि वे विदेशों में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पार रहे। वॉ ने साथ ही उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही जिसे भारत में हाल में पांच टेस्ट की श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें