भारत के ईशांत शर्मा (23वां), बांग्लादेश के मेहदी हसन (36वां), भारत के उमेश यादव (37वां) और बांग्लादेश के ताजुल इस्लाम (39वां) के पास भी अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है।
बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 58 अंक पीछे हैं। वह इस अंतर को कम करना चाहेंगे। चेतेश्वर पुजारा (12वां), अजिंक्य रहाणे (15वां), शाकिब (22वां), मुरली विजय (27वां), तमिम इकबाल (28वां) और मोमिनुल हक (29वां) के पास भी अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है।