Ravichandran Ashwin Milestones : इन दिनों Team India, West Indies के खिलाफ दो मैचों की Test Series का दूसरा मैच खेल रही है और इस सीरीज में अपने नाम कुछ और रिकार्ड्स कर भारतीय टीम के Off Spinner, Ravichandran Ashwin ने फिर एक बार टीम इंडिया के लिए अपनी योग्यता और अहमियत साबित कर दी है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर वह Anil Kumble को पीछे छोड़कर टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए। Kapil Dev इस लिस्ट में 89 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, Ravi Ashwin के अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 विकेट हैं, और Anil Kumble ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 विकेट लिए थे।