450 वें विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में तोडा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (15:46 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स केरी को आउट कर वापस पवैलियन भेज कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 450वां विकेट लिया। इसी के साथ वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। रविचंद्रन अश्विन 89 टेस्ट मैचों में अब 452 विकेट ले चुके हैं। अश्विन का 451वां विकेट था ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का।

कैरी और हैंड्सकॉम्ब ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया विशेषकर विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने।कैरी ने रिवर्स स्वीप से कुछ अच्छी बाउंड्री लगाई लेकिन अश्विन की गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में गेंद को विकेटों पर खेल गए।अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (06) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर उन्होंने अपना तीसरा विकेट लिया।

इस सूची में पहले नंबर पर नाम है भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी अनिल कुंबले का जिन्होंने 132 मैचों में   29.65  की औसत से 619 विकेट लिए हैं। आश्विन ने  अपने 89वे मैच में 450वा  विकेट लेकर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  कुंबले ने अपने 450 विकेट 93 टेस्ट मैचों  में पूरे किए थे  वही, अश्विन ने 450 विकेट सिर्फ 89 टेस्ट मैचों में लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट मुरलीधरन ने लिए हैं उन्होंने केवल 80 टेस्ट मैचों  में यह कारनामा कर दिखाया था। 

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी