सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़त बना चुके भारत की गुरुवार से यहां शुरू होने वाले चौथे और अंतिम मैच के लिए बुधवार को 13 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई जिसमें चोट से जूझ रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है, हालांकि उनके खेलने पर संदेह बरकरार है।
बीसीसीआई ने कहा, आर अश्विन की उपलब्धता पर अंतिम फैसला सिडनी टेस्ट के पहले दिन सुबह लिया जाएगा। माना जा रहा है कि ऑफ स्पिनर का खेलना पिच की स्थिति पर भी निर्भर करेगा जो संभवत: टर्निंग विकेट है। वहीं टीम में तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा अनुभव रखने वाले इशांत शर्मा को शामिल नहीं किया गया है, उनकी जगह उमेश यादव को तरजीह दी गई है।
भारतीय टीम इस प्रकार है - विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। (वार्ता)