प्रसाद ने यहां कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा और आर. अश्विन काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। अश्विन अन्य प्रारूपों की टीम का हिस्सा भी है। हमें अगले साल इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैचों का दौरा करना है जिसे देखते हुए उनके लिए यह फायदेमंद होगा।’
उन्होंने कहा, खेलना और हालात का स्वयं अनुभव लेना हमेशा अच्छा होता है। हमें पता है कि वे हमारे खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन चयन के नजरिए से उन्हें पहले आराम दिया गया ओर इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलने की स्वीकृति दी।