विशाखापट्टनम। रविचंद्रन अश्विन ने 10 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और जिस धमाकेदार तरीके से उनकी वापसी हुई, वह कमाल की थी क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 41 ओवर में 128 रन देकर 5 विकेट झटके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार अश्विन तब दिखाई दिए थे, जब वे पिछले साल दिसंबर के बाद पहला टेस्ट खेल रहे थे। अश्विन ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बीते 10 महीनों से मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर था। मेरे लिए यह दौर बहुत कठिन था। यहां तक कि मैंने क्रिकेट देखना तक छोड़ दिया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि हर बार जब भी मैं टीवी पर क्रिकेट देखता तो मुझे लगता कि मुझे खेलना है। उन्होंने कहा कि मैं बाहर था और ऐसा अनुभव होना स्वाभाविक है। मैं सिर्फ खेलना चाहता था। हर किसी के करियर में यह दौर आता है लेकिन यह अंत नहीं है। मैंने अपने जीवन में अलग अलग चीजें आजमाई।