सपोर्ट स्टाफ तक को गेंदबाजी करवाई अश्विन ने, देखें यह मजेदार (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (13:50 IST)
मैदान पर बेहद दृढ़ और कड़क नजर आने वाले रविचंद्रन अश्विन ड्रेसिंग रूम में पूरी तरह बदले हुए नजर आते हैं जहां उन्हें अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ के साथ मस्ती करने के लिए जाना जाता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद कुछ फुटेज जारी किए हैं जिसमें इस ऑफ स्पिनर को इनडोर नेट सुविधा में सहयोगी स्टाफ से गेंदबाजी का सबक लेते हुए दिखाया गया है।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के इस घातक गेंदबाज ने कहा, हमारे लिए हमेशा परेशानी का सबब रहे अश्विन

बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मैदान पर कई मुकाबले यादगार रहे। लेकिन ये कुछ ऐसे पल भी हैं जो अश्विन को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की याद दिलाएंगे।’’

अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया था।

वीडियो फुटेज में अश्विन को फील्डिंग कोच टी दिलीप, ट्रेनर सोहम देसाई, विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन और मालिशिए अरुण कनाडे के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है।

अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के दौरान कहा था कि ड्रेसिंग रूम की कई ऐसी यादें हैं जो ताउम्र उनके साथ बनी रहेंगी।  (भाषा)

The countless battles on the field are memorable

But it's also moments like these that Ashwin will reminisce from his international career

Check out @ashwinravi99 supporting his beloved support staff #TeamIndia | #ThankYouAshwin pic.twitter.com/OepvPpbMSc

— BCCI (@BCCI) December 19, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी