आईसीसी ने रविवार को एक बयान में बताया कि जडेजा को श्रीलंका के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को गलत तरीके से थ्रो फेंकने का दोषी पाया गया और फिर उन्हें पल्लकेल टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है और 3 अयोग्यता अंक भी उनके खाते में जोड़ दिए गए हैं।
घटना शनिवार की है, जब जडेजा ने 58वें ओवरों की अंतिम गेंद पर फील्डिंग करते समय बल्लेबाज की तरफ थ्रो फेंका जबकि बल्लेबाज क्रीज में मौजूद था। इसके बाद मैदानी अंपायर ने जडेजा की थ्रो को 'खतरनाक' माना। इसके बाद मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड और रॉड टकर, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे ने भारतीय गेंदबाज पर आरोप लगाया।