बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 12 अगस्त 2017 से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए रवीन्द्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे जिसने मंगलवार रात दक्षिण अफ्रीका 'ए' को 7 विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्रॉफी अपने पास रखी।