ऑस्ट्रेलिया को परेशान करना पसंद है रवींद्र सिंह जडेजा को, आंकड़े भी हैं गवाह
शनिवार, 18 मार्च 2023 (19:06 IST)
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र सिंह जडेजा इस साल क्रिकेट के मैदान में धूम मचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसे भारतीय टीम ने कुछ ही दिनों पहले 2-1 से जीत लिया है। इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन के साथ शानदार प्रदर्शन कर जडेजा ने 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब प्राप्त किया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले रविंद्र सिंह जडेजा अपने घुटने की चोंट के कारण 5 महीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अपनी वापसी की और पहले ही मैच में 7 विकेट चटकाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे 5 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूर रहकर भी अपने खेलने के मूल तरीके को भूले नहीं हैं बल्कि इन 5 महीनों में उन्होंने अभ्यास और खुद को और फिट कर अपना खेल और भी सुधार लिया है।
रविचंद्रन आश्विन के साथ मिलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे को इस सीरीज में रनों के लिए तरसा डाला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए और चार परियों में 135 रन बनाए। जडेजा इस सीरीज में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
पहले नंबर पर अश्विन हैं जो इस सीरीज में 25 विकेट और 86 रन बनाकर इस सीरीज के सबसे सफल खिलाड़ी बने। इस सीरीज के हर मैच में स्पिन के इस जोड़े ने या तो कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ा है या अपने नाम किया है।
4 मैचों की टेस्ट सीरीज बाद अब भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकटों से जीत अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 188 का लक्ष्य भारत के सामने रखा जिसे भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में पुरा किया। इस मैच में भी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन दमदार रहा। उन्होंने 69 गेंदों में 45 की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के दो विकट भी चटकाकर 'मैन ऑफ़ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। रविंद्र जडेजा इस वक़्त क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में नंबर एक ऑलराउंडर हैं।
रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहले 58 मैच - मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
पिछले 5 मैच - 3 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक साल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार पाने वाले भारतीय खिलाड़ी :