जामनगर। नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कुछ क्रिकेटर संन्यास के बाद राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं तो कुछ क्रिकेटरों को राजनीति रास नहीं आती और वे साफ तौर पर उससे तौबा कर लेते हैं, जैसा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वीरेंद्र सहवाग ने भाजपा को 'ना' कह दिया लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर भी हैं जो खुलेआम भाजपा का समर्थन करते नजर आते हैं।