कपिल देव ने की आलोचना तो जड़ेजा ने कहा, हार पर 'लोग' यह बोलते ही हैं (Video)

मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (15:06 IST)
भारत के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान Kapil Dev कपिल देव की खिलाड़ियों के अहंकारी बनने वाली टिप्पणी पर कहा कि जब भारत मैच हारता है तो लोग इस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं।कपिल ने हाल में कहा था कि वर्तमान भारतीय टीम में अहंकार भर गया है और खिलाड़ी समझने लगे हैं कि उन्हें सब कुछ आता है।

जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले पत्रकारों से कहा कि टीम का ध्यान केवल मैच जीतने पर है और उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है।उन्होंने कहा,‘‘ हर किसी की अपनी राय होती है। पूर्व खिलाड़ियों को अपने विचार साझा करने का पूरा अधिकार है लेकिन मैं नहीं मानता कि इस टीम में किसी तरह का अहंकार है।’’

जडेजा ने कहा,‘‘ प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा है और प्रत्येक कड़ी मेहनत कर रहा है। कोई भी खिलाड़ी किसी चीज को तय मानकर नहीं चल रहा है। वे अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। जब भारतीय टीम मैच हारती है तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘ यह खिलाड़ियों का अच्छा समूह है। हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। किसी का कोई निजी एजेंडा नहीं है।’’

We are definitely going to play our best cricket in the third & final ODI: Ravindra Jadeja #TeamIndia | #WIvIND | @imjadeja pic.twitter.com/4oRPC255n3

— BCCI (@BCCI) July 31, 2023
जडेजा ने इसके साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में प्रयोग करने के बावजूद 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अंतिम एकादश पहले ही तय हो चुकी है।भारत ने दूसरे वनडे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को विश्राम दिया था। भारत यह मैच छह विकेट से हार गया था। उसने पहला मैच पांच विकेट से जीता था।

जडेजा ने कहा,‘‘यह श्रृंखला एशिया कप और विश्वकप से पहले हो रही है जिसमें कि हम प्रयोग कर सकते हैं। इसमें हम नए संयोजन आजमा सकते हैं। इससे हमें टीम के संतुलन, मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में पता चल जाएगा।’’उन्होंने कहा,‘‘ कप्तान और टीम प्रबंधन जानता है कि वे किस संयोजन के साथ खेलेंगे। इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है। हमने एशिया कप के लिए संयोजन पर फैसला पहले ही कर लिया है। लेकिन यह प्रयाेग किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में किसी खास स्थान पर आजमाने से जुड़ा है।’’(भाषा)

 Ravindra Jadeja PC

Ravindra Jadeja hits back at Kapil Dev's comment.

He also defends the management decision to rotate the squad in the last ODI.@Wowmomo4u @debasissen#WIvsIND #RavindraJadeja pic.twitter.com/hPg8rwwWpA

— RevSportz (@RevSportz) August 1, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी