दिलचस्प बात यह रही कि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनको हाथ का इशारा कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो करने के लिए कहा लेकिन जड़ेजा ने अपने सबसे करीब स्टंप्स पर इतना तेज थ्रो किय कि स्मिथ डाइव लगा कर भी अपना विकेट नहीं बचा सके।
यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिये या फिर यह रन-आउट तो इस सीनियर आल राउंडर ने जवाब दिया, मैं इस रन-आउट को रिवाइंड (पीछे करना) करके प्ले करूंगा क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा क्षण है जो आपको संतोष देता है।