बांग्लादेश को अंतिम झटका देकर रविंद्र जड़ेजा ने खत्म किया 300 टेस्ट विकेटों का इंतजार

WD Sports Desk

सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (13:34 IST)
India vs Bangladesh 2nd Test : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी की शुरुआत में रविंद्र जड़ेजा ने कहा था कि वह इस दौरान 300 टेस्ट विकेट के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका इंतजार बढ़ गया।

फिर उनका इंतजार कानपुर के खराब मौसम ने बढ़ा दिया। मौसम साफ होने के बाद भी उनको बांग्लादेश के अंतिम विकेट तक का इंतजार करना पड़ा। खलील अहमद को उन्होंने अपने ही हाथों कैच करवाकर 300 टेस्ट विकेटों के शानदार क्लब में एंट्री ली।

Ravindra Jadeja picks up his 300th Test scalp as India bowl Bangladesh out in Green Park #WTC25 | #INDvBAN : https://t.co/okd2RC7lZq pic.twitter.com/cR85B8wK8t

— ICC (@ICC) September 30, 2024
रविंद्र जड़ेजा का यह इंतजार उनके 10वें ओवर में पूरा हुआ। पहली पारी में उन्होंने 9.2 ओवर में 28 रन दिए। बांग्लादेश की पूरी पारी 74.  ओवरों में 233 रनों पर सिमट गई।

ALSO READ: IPL New Rules : कितने खिलाड़ी को कर सकेंगे इस बार Retain, नियमों में क्या हुए बदलाव, जानें सभी कुछ



300 विकेट के स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले वाले रविंद्र जड़ेजा सातवें भारतीय गेंदबाज है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि सिर्फ 17428 गेंदो में पा ली। वह सिर्फ तेजी में अपने हमवतन रविचंद्रन अश्विन 15636 गेंदो से ही पीछे हैं।

जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों ने वर्षा बाधित दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली को 233 के स्कोर पर समेट दिया है।

करीब ढाई दिन बारिश और आउटफील्ड गीला होने के कारण आज सुबह बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम का स्कोर 112 रन हुआ था कि जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लिटन कुमार दास (13) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। शकिब अल हसन (9) को अश्विन ने आउट किया। लंच के समय तक बांग्लादेश ने छह विकेट पर 210 रन बना लिये थे।

लंच के बाद बांग्लादेश का सातवां विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा। जमने का प्रयास कर रहे मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तैजुल इस्लाम (5) को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। हसन महमूद (1) को मोहम्मद सिराज ने पगबाधा आउट किया। रविंद्र जडेजा ने खालिद अहमद (शून्य) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर बंगलादेश की पारी को समेट दिया। मोमिनुल हक (नाबाद 107) रहे। बांग्लादेश की पहली पारी 74.2 ओवर में 233 के स्कोर पर सिमट गई।

इससे पहले लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 67 ओवरों में छह विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए हैं। मोमिनुल हक 106 रन बनाकर खेल रहे और मेहदी छह रन बनाकर खेल रहे थे।भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लिये। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी