रविंद्र जड़ेजा ने ट्रैविस हेड को पगबाधा कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने एक खतरनाक दिख रही साझेदारी तोड़ी और लाबुशेन को बोल्ड किया। उस्मान ख्वाजा उनकी गेंद पर एक आक्रामक शॉट खेलने के कारण अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं सबसे बड़ा झटका जड़ेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया जब भारत को 109 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरा तो सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड नौ रन बनाकर पगबाधा आउट हो गये, हालांकि इसके बाद ख्वाजा-लाबुशेन की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया। लाबुशेन को उनकी 91 गेंद की पारी में क्रमशः शून्य रन और सात रन पर दो जीवनदान भी मिले। उन्होंने इसका लाभ उठाते हुए ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की और भारत की बढ़त को समाप्त कर दिया। रवींद्र जडेजा ने आखिरकार लाबुशेन को बोल्ड करके यह साझेदारी समाप्त की। कुछ देर बाद ख्वाजा भी जडेजा का शिकार हो गये।