IPL 2025 से पहले महाकुंभ में पहुंचा RCB का जबरा फैन, अनोखे अंदाज में जीत के लिए की प्रार्थना [VIDEO]

WD Sports Desk

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (17:22 IST)
X

Mahakumbh RCB Fan : IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फॉलोविंग और क्रेज से भला कौन वाकिफ नहीं है? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे पसंद की जाने वाले टीमों में से एक है, इसके फैंस टीम से वफादार होने की वजह से जाने जाते हैं, हर साल आईपीएल शुरू होता है, हर साल वे E Sala Cup Namde बोलते हैं लेकिन कप नहीं आ पाता है। RCB (Royal Challengers Bengaluru) तीन बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन 17 सालों में अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई। इस टीम के फैंस अलग अलग तरह से इस टीम के लिए प्रार्थना करते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं, प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, वहां RCB के एक फैन ने कुछ अनोखे अंदाज में टीम की जीत के लिए प्रार्थना की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह जबरा फैन त्रिवेणी संगम में RCB की जर्सी के साथ तीन बार डुबकी लगाता है और जीत की प्रार्थना करते हुए आखिरी में 'ई साला कप नामदे' बोलता है।  

ALSO READ: Champions Trophy : भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI से नाराज PCB

आपको बता दें, पिछली बार RCB ने चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स से 4 विकेटों से हार गई थी। 
 
कुछ बड़े खिलाड़ी जिन्हें बेंगलुरु ने 2025 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया है
 
लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपए) 
फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपए)
जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपए)। 
जोश हेज़लवुड (12.5 करोड़ रुपए)
भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपए)
क्रुणाल पंड्या (5.75 रुपए)

ALSO READ: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में मार्टिन ने लिया बुमराह का नाम, जय श्री राम के भी लगाए नारे

वेबदुनिया पर पढ़ें