न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया की शर्मनाक हार के कारण

विश्व कप टी 20 के पहले ही मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत का टी 20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत हासिल करने का सपना भी अधूरा ही रह गया। आइए जानते हैं भारत की इस शर्मनाक हार के कारण...
 
बल्लेबाजी : टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण उसकी ताकत बल्लेबाजी ही रही। टीम का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। बल्लेबाज शॉट का चयन अच्छा नहीं था और उसका शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बना। धोनी और कोहली ने अपने खेल से कुछ हद तक प्रभावित किया लेकिन टीम के लिए एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई और टीम को अपने पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।

पिच को नहीं पढ़ पाए कप्तान धोनी : भारतीय कप्तान पिच के मिजाज को पढ़ने में पूरी तरह विफल रहे। न्यूजीलैंड मैच में जहां तीन स्पिनर्स के साथ खेला तो धोनी ने अंतिम 11 में मात्र दो ही स्पिनर्स खिलाए। किवी स्पिनर्स पूरी तरह मैच में हावी रहे और उन्होंने 9 भारतीय बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। यह न्यूजीलैंड के स्पिनर्स का किसी भी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

न्यूजीलैंड की बेहतरीन फिल्डिंग : न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों को उनके फिल्डर्स का भी बेहतरीन साथ मिला। टीम के खिलाड़ी मैदान पर बेहद फुर्तीले नजर आ रहे थे। इस लो स्कोरिंग मैच में उन्‍होंने भारतीय बल्‍लेबाजों को रन चुराने के मौके भी कम ही दिए। इससे बल्‍लेबाजों पर दबाव बनता चला गया। ईश सोढ़ी द्वारा रविंद्र जड़ेजा का कैच देखने लायक था।

वेबदुनिया पर पढ़ें