ईशान किशन ने जड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक, यह रिकॉर्ड भी किए अपने नाम

शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (16:26 IST)
चटगांव: ईशान किशन बंगलादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शनिवार को 210 रन की तूफानी पारी खेलकर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गये।

ईशान ने ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ 210 रन बनाये। उन्होंने 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया, जबकि इससे पहले क्रिस गेल ने 2015 में 138 गेंदों पर दोहरे शतक का आंकड़ा छुआ था।

इसके साथ ही किशन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें बल्लेबाज भी बन गये। किशन के अलावा इस प्रारूप में रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गेल, फखर ज़मान और मार्टिन गप्टिल ने एक-एक दोहरा शतक जड़ा है।

यह जनवरी 2020 के बाद भारत के किसी सलामी बल्लेबाज का पहला शतक भी है। रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगने के बाद 24 वर्षीय किशन को टीम में मौका दिया गया था। झारखंड के 24 वर्षीय क्रिकेटर ने अवसर का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए 210 रन बनाये और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये। उन्होंने इस यादगार पारी के दौरान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 290 रन की साझेदारी की।

Look what it means to him  What. A. Moment.

4th  to score a Double-Hundred in ODIs. Take a bow, @ishankishan51 #SonySportsNetwork #IshanKishan #BANvIND pic.twitter.com/STpCCyXawN

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 10, 2022
इसके अलावा ईशान किशन जैसे ही 197 रनों तक पहुंचे वह बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक वनडे स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।इसके अलावा वह 200 पार जाने वाले विश्व के सबसे युवा बल्लेबाज भी बने।ईशान इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गये । उन्होंने 24 साल और 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 26 साल और 186 दिन की उम्र में अपना पहला दोहरा शतक (2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) लगाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें