विराट के बेस्ट फ्रेंड डिविलियर्स ने उन्हें मैदान पर विवादों में पड़ने से बचने की सलाह दी

WD Sports Desk

सोमवार, 6 जनवरी 2025 (11:31 IST)
AB de Villiers advice to Virat Kohli :  दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी।
 
कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे जिससे भारत को पांच मैच की इस श्रृंखला में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा।
 
कोहली ने इस श्रृंखला की 9 पारियों में केवल 190 रन बनाए। वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए।

ALSO READ: कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, Superstar Culture को खत्म करना होगा


 
डिविलियर्स ने X (पूर्व Twitter) पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि मुख्य बात हर समय अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करना है। विराट को किसी से भी भिड़ना पसंद है लेकिन जब आप अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहना की बेहतर होता है। एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो।’’ (भाषा)


ALSO READ: क्या कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में बने रहेंगे ?

ALSO READ: गौतम गंभीर ने डराने वाले मंजर को लेकर कंगारू कोच को दिया मुहतोड़ जवाब

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी