ऋचा घोष चूकी शतक लेकिन भारत को कराया 250 पार, द. अफ्रीका ने किया ऑलआउट

WD Sports Desk

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 (19:46 IST)
INDvsSAऋचा घोष 77 गेंदो में 94 रन की पारी के कारण भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 251 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतनी टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में 55 रन बनाए थे।लेकिन इसके बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम पहले 2 मैचों की तरह बिखर गया। देखते ही देखते टीम का स्कोर 102 रनों पर 6 विकेट हो गया। 

#TeamIndia posted on the board!

A powerpacked  from Richa Ghosh 
Handy 30s from Pratika Rawal & Sneh Rana 

Over to our bowlers now! 

Scorecard  https://t.co/G5LkyPuC6v#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA pic.twitter.com/bcTdqsfVAV

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2025
ऐसे में ऋचा घोष ने पहले अमनजोत कौर के साथ 51 रन और फिर अंतिम स्नेह राणा के साथ 88 रनों की साझेदारी कर टीम को 251 रनों तक पहुंचाया। अंतिम 10 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 2 कैच टपकाए जिसका ऋचा ने खूब फायदा उठाया और इस दौरान 90 रन मार दिए। लेकिन फुलटॉस पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी और भारतीय पारी 251 रनों पर सिमट गई। स्पिनर क्लो ट्रों को सर्वाधिक 3 विकेट मिले जबकि कैप, क्लर्क म्लाबा को 2-2 विकेट मिले। 

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद प्रतिका रावल (37) और स्मृति मंधाना (23) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।

प्रतिका एक बार फिर अच्छी लय में नजर आई जबकि स्मृति को जूझना पड़ा। प्रतिका ने मारिजेन कैप के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर अयाबोंका खाका की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।    प्रतिका ने पारी के पांचवें ओवर में कैप पर लगातार दो चौके मारे। स्मृति ने खाका पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि नेदिन डि क्लर्क का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन 11वें ओवर में मलाबा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर सुने लुस को कैच दे बैठीं।

अच्छी फॉर्म में चल रहीं हरलीन देओल सिर्फ 13 रन बनाने के बाद मलाबा की तेजी से स्पिन लेती गेंद पर बोल्ड हो गईं।तेज गेंदबाज तुमी सेखुखुने ने 20वें ओवर में प्रतिका को ताजमिन ब्रिट्स के हाथों कैच कराके भारत को बड़ा झटका दिया। प्रतिका ने 56 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे।

ट्रायोन ने अगले ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स (00) को पगबाधा किया।भारत के रनों का शतक 25वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन इसी ओवर में कप्तान हरनमप्रीत कौर (09) ट्रायोन की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैप को कैच दे बैठीं।कैप ने अगले ओवर में दीप्ति शर्मा (04) को विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता के हाथों कैच कराया जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 83 रन से छह विकेट पर 102 रन हो गया।

अमनजोत और ऋचा ने इसके बाद पारी को संभाला। ऋचा अच्छी लय में नजर आईं जबकि बुखार के कारण पाकिस्तान ने खिलाफ पिछले मैच से बाहर करने वाली अमनजोत ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की।ऋचा ने ट्रायोन पर चौके के साथ 86 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर खाका पर चौका और सेखुखुने पर छक्का जड़ा। उन्होंने मलाबा की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

अमजोत (13) ने 38वें ओवर में ट्रायोन पर अपना पहला चौका मारा लेकिन बाएं हाथ की इस स्पिनर के अगले ओवर में लुस को कैच दे बैठीं।ऋचा और स्नेह राणा ने रन गति में इजाफा किया। ऋचा ने डि क्लर्क पर छक्का मारा जबकि स्नेह ने मलाबा पर लगातार दो चौके जड़े।

ऋचा ने डि क्लर्क पर चौके और फिर एक रन के साथ 53 गेंद में एकदिवसीय विश्व कप का पहला और करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। ऋचा ने 46वें ओवर में कैप पर चौके के साथ भारत के रनों का दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में खाका को निशाना बनाते हुए लगातार दो चौकों और एक छक्के से 19 रन बटोरे।

स्नेह ने कैप पर लगातार दो चौके मारे लेकिन फिर लॉरा वोलवार्ट को कैच दे बैठीं।ऋचा ने अंतिम ओवर में डि क्लर्क पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें और श्री चरणी (00) को लगातार गेंद पर आउट करके भारतीय पारी का अंत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी