वेस्टइंडीज में भारत को हराने की काबिलियत है : रिचर्डसन

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:34 IST)
मुंबई। वेस्टइंडीज क्रिकेट मैनेजर रिकी रिचर्डसन ने कहा कि वे पूरी तरह से वाकिफ हैं कि भारतीय टीम इंग्लैंड के निराशाजनक टूर के बाद शानदार प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेगी लेकिन उनका मानना है कि उनकी टीम में मेजबानों को हराने की काबिलियत है।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, जब आप एक शीर्ष टीम हो और आप हारते हो, आप चीजें सही करने के लिए अगली श्रृंखला का इंतजार नहीं कर सकते, आप बेताब होते हो। 
 
उन्होंने कहा, मैं उम्मीद लगाए हूं कि यह भारत के लिए एक समस्या बनी रहे। हम जानते हैं कि इंग्लैंड में जो कुछ हुआ, वे इसकी भरपाई करना चाहेंगे। चीजें सही करेंगे क्योंकि शुरू में उनकी काफी आलोचना की गई थी, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं और हमें काफी कुछ साबित भी करना है। 
 
उन्होंने कहा, इसलिए हम सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे और भारत को हराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ऊंची रैंकिंग की टीम है लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी भी अच्छी टीम है जो किसी को भी हरा सकती है।
 
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे में पांच वनडे खेलेगा, जिसके बाद एकमात्र टी20 मैच और फिर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें