रिद्धिमान साहा का पहले वनडे में खेलना लगभग तय

शनिवार, 1 नवंबर 2014 (13:48 IST)
कटक। दाएं हाथ में चोट लगा बैठे रिद्धिमान साहा की श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता लगभग समाप्त हो गई है, क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज यहां रविवार को होने वाले पहले मैच से पूर्व फिट नजर आया।

इस साल आईपीएल में प्रभावित करने वाले बंगाल के विकेटकीपर साहा कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली की अगुआई में हुए भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में पूरी लय में दिखे।

साहा ने लगभग 15 मिनट तक बल्लेबाजी की और सहज दिखे। बाद में टीम के अधिकारी ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज बाराबती स्टेडियम में होने वाले श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा।

पूर्व क्षेत्र की ओर से खेलते हुए दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में साहा के दाएं हाथ में चोट लग गई थी और वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। दूसरी पारी में पूर्व क्षेत्र की टीम 9 विकेट पर 62 रन ही बना सकी थी। टीम को लाहली में पारी और 118 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिए जाने के कारण 30 वर्षीय साहा को मौका मिला है। साहा ने अब तक 2 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। साहा ने अब तक 90 लिस्ट 'ए' मैचों में 43.72 की औसत से 2 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 2,536 रन बनाए हैं। उन्होंने 109 कैच और 12 स्टंपिंग भी की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें