रिंकू सिंह ने भगवान की मर्जी का टैटू गुदवाया और उस दिन जुडे कोलकाता से

WD Sports Desk

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (18:00 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की बांह में गुदा टेटू उन्हे उस पल की याद दिलाता है, जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिये बदल दी।

नाइट बाइट के एक एपिसोड में रिंकू ने अपने क्रिकेट के सफर को याद करते हुये अपने टैटू के बारे में बात की, जिस पर ‘भगवान की योजना, खूबसूरती से किया गया’ लिखा हुआ था और साथ ही ‘2:20’ लिखा हुआ था। ठीक वही पल जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और उसने उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी।

When you hear  in cricket, you know it's about Rinku Singh

He's got a new tattoo about it and there's more to that special story!

#TeamIndia | #INDvBAN | @rinkusingh235 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GQYbkJzBpN

— BCCI (@BCCI) October 5, 2024
कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ अपने विशेष संबंध को दर्शाने वाले टैटू की ओर इशारा करते हुये उन्होने कहा “ जब मुझे 2018 में केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा था, तो वह रकम मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी थी। उससे पहले हमारे पास ज़्यादा पैसे नहीं थे। मेरे परिवार की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। मेरे भाई-बहनों की शादियाँ आसान हो गईं, और हमने उस पैसे से एक घर भी खरीदा। इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया है, जिस पर परिवार लिखा है। जब मुझे चुना गया, तो ठीक 2:21 या 2:20 का समय था और उस क्षण से सब कुछ बदल गया।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी