पंत ने एक छोर पर कमाल का खेल दिखाते हुए मात्र 32 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया, जो ट्वंटी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे आगे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में सबसे तेज ट्वंटी-20 शतक बनाया था।
दिल्ली की पारी में हिमाचल के सभी गेंदबाज खाली हाथ रहे तथा कंवर अभिषेक 2 ओवरों में 41 रन और धीरज कुमार इतने ही ओवर में 39 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए। गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी हिमाचल की टीम फ्लॉप रही और कप्तान तथा ओपनर प्रशांत चोपड़ा 30 रन जबकि निखिल गंगटा 40 रन बनाकर 2 मात्र बड़े स्कोरर रहे।
दिल्ली की तरफ से प्रदीप सांगवान ने 39 रनों पर 2 विकेट लिए। नवदीप सैनी, पवन नेगी, कुलवंत खेरजोरिया, ललित यादव और सुबोध भाटी ने भी 1-1 विकेट चटकाए। (वार्ता)