अरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में संवाददाताओं से कहा, धोनी एक लीजेंड खिलाड़ी हैं जबकि पंत एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी से पंत की तुलना करना ठीक नहीं है जो अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में गुजर रहे हैं।