दुबई:भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, ऑफ स्पिन आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट में 317 रनों की ऐतिहासिक जीत में अपने महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है।
दूसरी पारी में शतक लगाने और पूरे मैच में आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को चारों खाने चित करने वाले स्टार आलरांडर अश्विन भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग के साथ 81वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में भी सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं और छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड से महज तीन अंक पीछे हैं। अश्विन दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे थे।
वहीं चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में महज 26 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स आलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा कर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में वेस्ट इंडीज के जैसन होल्डर पहले और भारत के रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर काबिज हैं। आलराउंडर रैंकिंग में बंगलादेश के शाकिब अल हसन चौथे और अश्विन पांचवें पर हैं।।(वार्ता)