इसके पहले पहले ये रिकॉर्ड जिंबाब्वे के तातेंडा ताइबू के नाम था, जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 21 साल और 245 दिन की उम्र में शतक ठोका था। उल्लेखनीय है कि यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इसके पहले महेंद्रसिंह धोनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 और बुधी कुंदरन ने चेन्नई में ही 1964 में 192 रन की पारी खेली थी।
इसके पहले उन्होने पिछले साल ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। साल 2018 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद और राजकोट में भी पंत ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था, लेकिन 2 बार नर्वस नाइंटी के शिकार हुए थे।