27 करोड़ में 0 रन, घटिया कीपिंग, पहले मैच में ही ऋषभ पंत पर दिखा प्राइस टेग प्रेशर

WD Sports Desk

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (16:02 IST)
आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग में यह इतिहास रहा है कि जो खिलाड़ी जितने ज्यादा दाम पर बिकता है उसका सीजन उतना ही फीका जाता है। इसके कुछ सालों में ही अनेक उदाहरण है।

ईशान किशन, सैम करन, जयदेव उनादकट, मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स, क्रिस मोरिस सब किसी ना किसी सत्र में मोटे दामों पर बिके लेकिन प्रदर्शन औसत रहा। कभी कभी तो यह टीम पर ही बोझ बन बैठे।

कुछ ऐसी ही झलकियां ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में दी। जब लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो बड़े स्कोर का मंच सजा था लेकिन वह 6 गेंदो में कुलदीप यादव की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

उनके पास अपनी टीम के लिए मैच खत्म करने के 2 अवसर अंतिम ओवर में भी आए लेकिन वह दोनों मौके नहीं भुना पाए। 19वें ओवर में उन्होंने आशुतोष शर्मा का रन आउट मौका छोड़ा हालांकि इस ही गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए थे लेकिन बड़ा विकेट लेते तो मैच वहीं खत्म था।

इसके बाद अंतिम ओवर की पहली गेंद पर उनके पास मोहित शर्मा को स्टंप आउट करने का मौका था लेकिन यह मौका भी वह नहीं भुना पाए। अगर ऋषभ गेंद पकड़ लेते तो दिल्ली की टीम ऑलआउट हो जाती।

Blind slogger sympathy merchant Rishabh Pant gone for 6 balls duck.

He had created a ecosystem which presented him as a big match winner and a great clutch player, media people & commentators even hyped him in T2OIs & ODIs.

Can't believe Goenka paid 27 crores for him & shame on… pic.twitter.com/PJMzI07FzF

— Rajiv (@Rajiv1841) March 24, 2025

This match would have been completely different if Rishabh Pant had not missed his chance behind the stumps pic.twitter.com/YTqnbccS0j

— isHaHaHa (@hajarkagalwa) March 24, 2025

गौरतलब है कि IPL 2025 Auction के दौरान पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रूपये पर राइट टू मैच का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई थी।ऋषभ पंत इस तरह से आईपीएल में बिकने वाले अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी