अरे इधर आएगा एक, धोनी की ही तरह बांग्लादेश की फील्डिंग चेंज करते हुए नजर आए ऋषभ पंत [Video Viral]

कृति शर्मा

शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (12:40 IST)
Rishabh Pant Changing the field setting IND vs BAN 1st Test : चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा है, पहली पारी में 376 रन बनाने और बांग्लादेश को 149 पर सिमटने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश पूरी तरह हावी है। टेस्ट क्रिकेट के चाहने वाले दुनिया भर में हैं, यह सबसे पारंपरिक और एक लम्बा फॉर्मेट है, और जब खिलाड़ी लम्बे वक्त तक जब टिकते हैं तो अवश्य कुछ न कुछ चीज़ें होगीं ही, चाहे वो स्लेजिंग हो या एक दूसरे से मजाकियां बातें और जब ऋषभ पंत मैदान पर हों तो भला ऐसा हो सकता है कि कुछ मस्ती मजाक न हो?

हां पहले दिन जरुर उनकी बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास से बहस हो गई थी लेकिन उनके मजाकिया अंदाज को सामने आने में कहां वक्त लगता है, तीसरे दिन का मैच था, शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे, गेंदबाज इन दोनों की साझेदारी तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा था, इसी कोशिश में फील्डिंग चेंज करना चाही, तभी पंत भी बांग्लादेश की फील्डिंग सेटिंग बदलते हुए नजर आए। पंत ने जब ऐसा किया तो उनकी आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया। 
 
"अरे इधर आएगा एक. इधर कम फील्डर है" पंत ने अपने लेग साइड की ओर इशारा करते हुए बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शैंटो से कहा। और ताजुब की बात तो यह है बांग्लादेश के कप्तान ने वास्तव में उस सुझाव के बाद मिडविकेट में एक फील्डर लगा भी दिया।
 
फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आया और बड़ी तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने कहा, कमाल के इंसान हैं पंत। 
ALSO READ: IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

 
संयोग से, एमएस धोनी ने भी 2019 में वनडे विश्व कप के दौरान कुछ ऐसा ही किया था। धोनी ने सब्बीर रहमान को उनके ट्रैक पर रोका था, गेंदबाज सब्बीर जैसे ही धोनी को गेंद डालने के लिए रन-अप ले रहे थे, तभी धोनी ने उन्हें रोक कर स्क्वैयर लेग के फिल्डर को अपनी बाईं ओर करने का इशारा किया। शब्बीर ने भी अपने कप्तान ममशरफे मुर्तजा से भी नहीं पूछा और धोनी की सलाह को मनाते हुए फिल्डर को धोनी की बताई जगह पर बदल दिया।

ऋषभ पंत का छठा शतक 
लंच ब्रेक तक भारत ने अपनी बढ़त 432 रनों की कर ली थी, जिससे मेहमान टीम काफी दबाव में आ गई थी। पंत का शतक 124 गेंदों में आया और इस तरह बल्लेबाज ने दुर्घटना के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की।



ALSO READ: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल


ALSO READ: मेरे को क्यों मार रहे हो? मैच के बीच ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी