राजकोट। एमएस धोनी से विकेटकीपिंग की विरासत लेने वाले ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ऐसी हरकत कर डाली, जिससे पूरी टीम इंडिया शर्मिंदा हो गई। किसी भी विकेटकीपर से अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह की हरकत की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
रीप्ले में साफ दिख रहा था कि पंत ने बॉल विकेट के आगे से पकड़ी है। नियम के अनुसार ग्लव्स का कोई हिस्सा विकेट से आगे नहीं होना चाहिए और ऐसे में लिटन को नॉटआउट घोषित किया गया। अंपायर ने इसे नोबॉल करार करते हुए फ्री हिट दी, जिस पर लिटन ने चौका जड़ दिया। अगली गेंद भी उन्होंने सीमा पार भेजी।
लजा रहे हैं ऋषभ पंत : अपनी अपरिपक्व कीपिंग की वजह से ऋषभ पंत टीम इंडिया को लजा रहे हैं। उनकी इस हरकत पर कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान है। जिस विकेटकीपर को चयनकर्ता अगले टी-20 विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हों, उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखी जाती है, वह भी ऐसे में जब धोनी अपने दस्ताने टांगने जा रहे हों।
बहुत कुछ सीखना बाकी है पंत को : ऋषभ पंत लंबे समय से विकेटकीपिंग कर रहे हैं और आईपीएल में बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन पिछले कई मैचों में वे बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं। यहां तक कि क्रिकेट में विकेटकीपिंग के बेसिक्स भी वे भूल गए है कि बल्लेबाज को कैसे आउट किया जाता है। पंत को अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। मैच के बाद जरूर रोहित शर्मा ने पंत की जमकर क्लास ली होगी।