गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने इस सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 91 रन बनाए थे , लेकिन सीरीज जीत में निर्णायक पारी उन्होंने चौथे टेस्ट में खेली। भारत जब 146 पर 6 विकेट गंवा चुका था तब उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शतक बनाया। सुंदर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने ही भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इस सीरीज में ऋषभ पंत ने 270 रन बनाए, वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है। (भाषा)