मेलबोर्न। अपनी शारीरिक परेशानियों के अलावा खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बचाव में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग उतरें हैं। पोंटिंग को भरोसा है कि पंत की मैच जिताने वाली क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है उनकी टीम इंडिया में जल्दी ही वापसी होगी।
दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने ट्विटर पर अपने ‘Followers’ के साथ सवाल जवाब सत्र में कहा, ‘ऋषभ पंत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। मैं आईपीएल में फिर से उसके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारतीय टीम की अंतिम एकादश में वापसी करेंगे।’