लंबी होती जा रही है चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, टी-20 सीरीज से यह युवा सलामी बल्लेबाज भी हुआ बाहर

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (20:04 IST)
लखनऊ: प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये।ऋतुराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें वह सस्ते में आउट हो गये थे। वनडे सीरीज से पहले उनको कोरोना हुआ था और उनको इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रूतुराज गायकवाड़ ने अपनी दायीं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी। वह पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी जांच कर रही है। ’’

दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से पहले ही हैं बाहर

सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला से बाहर हैं। सूर्यकुमार की कलाई में फ्रेक्चर है जबकि चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट है। दोनों खिलाड़ी कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि अब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास करेंगे।

UPDATE - Ruturaj Gaikwad complained of pain in his right wrist, which is affecting his batting. He was unavailable for selection for the first T20I. The BCCI Medical Team is examining him.@Paytm #INDvSL

— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक को दाएं पैर की मांसपेशी में चोट लगी थी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे सूर्यकुमार को फ़ील्डिंग के दौरान हाथ में बारीक़ सा फ़ैक्चर हुआ है। उन्होंने इस मैच में 31 गेंदों पर 67 रन बनाए थे।

दो प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की थी। बोर्ड ने इस सीरीज़ के लिए रवींद्र जाडेजा और संजू सैमसन समेत 18 सदस्यीय दल की घोषणा की थी।ऋतुराज गायकवाड़ के जाने के बाद यह संख्या 17 हो गई है।

टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश ख़ान

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी