फेडरर के घर में होने वाले टूर्नामेंट से हटे नडाल

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (18:28 IST)
पेरिस। शंघाई मास्टर्स के फाइनल में रोजर फेडरर से हारने वाले विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण आगामी बासेल टूर्नामेंट से हट गए हैं, जो फेडरर के देश स्विट्जरलैंड में होना है। 
 
नडाल ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मैं बेहद निराशा के साथ इसकी घोषणा करता हूं कि मैं बासेल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लूंगा। शंघाई से लौटने के बाद मेरे डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है।
 
नडाल को रविवार को शंघाई मास्टर्स के फाइनल में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से नडाल का लगातार 16 मैच जीतने का क्रम टूट गया था। 
 
नडाल अभी विश्व रैंकिंग में फेडरर से 1960 अंक आगे हैं, लेकिन फेडरर अगर बासेल टूर्नामेंट का खिताब जीतते हैं तो उन्हें 500 अंकों का फायदा होगा। इसके बाद पेरिस मास्टर्स में 1,000 एटीपी अंक दांव पर होंगे। फेडरर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नडाल को साल का समापन नंबर 1 खिलाड़ी के रूप में करने से रोक सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें