पेरिस। शंघाई मास्टर्स के फाइनल में रोजर फेडरर से हारने वाले विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण आगामी बासेल टूर्नामेंट से हट गए हैं, जो फेडरर के देश स्विट्जरलैंड में होना है।
नडाल अभी विश्व रैंकिंग में फेडरर से 1960 अंक आगे हैं, लेकिन फेडरर अगर बासेल टूर्नामेंट का खिताब जीतते हैं तो उन्हें 500 अंकों का फायदा होगा। इसके बाद पेरिस मास्टर्स में 1,000 एटीपी अंक दांव पर होंगे। फेडरर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नडाल को साल का समापन नंबर 1 खिलाड़ी के रूप में करने से रोक सकते हैं। (वार्ता)